Hindi Quotes For You


एक सत्य
विश्व में जितने भी महान विजेता, महान शासक, महान साहित्यकार, महान कलाकार, महान समाज-सुधारक आदि हुए, उन सबकी उपलब्धि के पीछे एक गुण में समानता थी और वह गुण था अथक परिश्रम का
-----------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
----------------------------------------




 मजोरी का इलाज कमजोरी की चिंता करना नहीं , शक्ति का विचार करना है।
-स्वामी विवेकानन्द 


 जो मनुष्य लोगो के व्यवहार से ऊब कर क्षण प्रतिक्षण अपने मन बदलते रहते हैं, वे दुर्बल हैं-उनमें आत्मबल नहीं। 
-सुभाष चन्द्र बोस 


 सौभाग्य  उन्हीं  को  प्राप्त  होता  है,  जो  अपने  कर्त्तव्य  पथ  पर अविचल  रहते  हैं।
- प्रेमचंद  


प्रतिभा महान कार्यों को प्रारम्भ करती है। परिश्रम उन्हें पूरा करती है 

- जाबरी


निरन्तर अथक परिश्रम करने वाले भाग्य को भी परास्त कर देंगे। 

- तिरुवल्लुर   


 रिश्रम की चाभी ही किस्मत का द्धार खोलती है।

- चाणक्य 


 निर्धनता से मनुष्य को लज्जा होती है। लज्जा से पराक्रम नष्ट होता है।  पराक्रम न होने से अपमान होता है। अपमान होने से दुःख मिलता है। दुःख से शोक होता है। शोके से बुद्धि नष्ट हो जाती है। और बुद्धि न होने से मनुष्य का नाश हो जाता है। निर्धनता ही सब आपत्तियों का घर है।
हितोपदेश  


स्वाभिमानी और पवित्र हृदय पुरुष निर्धन होने पर भी श्रेष्ठ गिना जाता है।

 - लोकमान्य तिलक 


रिश्रम करने वालो ने दुर्भाग्य पर भी विजय प्राप्त की है । 

- शुक्राचार्य  

No comments:

Post a Comment